Social Sciences, asked by deepaknehra652, 16 days ago

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान टिस्को ने इस्पात उत्पादन का विस्तार करने में क्या मदद की?​

Answers

Answered by sohamchakraborty70
1

जब युद्ध लम्बा खिंच गया तो टिस्को को युद्ध के लिए गोलों के खोल और रेलगाड़ियों के पहिये बनाने का काम भी सौंप दिया गया। 1919 तक स्थिति यह हो गयी थी की टिस्को में बनने वाले 90 प्रतिशत इस्पात को औपनिवेशिक सरकार की खरीद लेती थी। जैसे-जैसे समय बीता टिस्को समूचे ब्रिटिश साम्राज्य में इस्पात का सबसे बड़ा कारख़ाना बन चूका था।

hope it's helpful

make me brainliest answer

Answered by sushantkumars101
0

Answer:

पहले महायुद्ध के दौरान अपना स्टील उत्पादन बढ़ाने में टिस्को को पहले विश्व युद्ध से मदद मिली। क्योंकि उस वक्त ब्रिटेन में बनने वाले स्टील की खपत यूरोप में प्रथम विश्व युद्ध संबंधी जरूरतों को पूरा करने में होने लगी‌। इस कारण भारत में ब्रिटेन से आने वाले ब्रिटिश स्टील की मात्रा में काफी कमी आ गई।

Similar questions