Business Studies, asked by Venuvenuvenu3488, 9 months ago

‘ प्रदर्शन द्वारा साझेदार ‘ का क्या अर्थ है? समझाइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
19

Answer with Explanation:

‘प्रदर्शन द्वारा साझेदार' का अर्थ है :  

जब कोई व्यक्ति फर्म में साझेदार न होते हुए भी कहे गए शब्दों अथवा चरण द्वारा ऐसा प्रदर्शित करता है कि वह साझेदार है तो ऐसे व्यक्ति को 'प्रदर्शन द्वारा साझेदार' कहा जाता है।  यदि कोई पक्षकार इस प्रकार से किए गए प्रदर्शन के कारण फर्म को कोई ऋण दे देता है तो यह साझेदार भी अन्य साझेदारों की भांति ही ऋण चुकाने के उत्तरदायी होगा । वह अपने कथन के सच्चाई से बाद में इंकार नहीं कर सकता।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सहकारी समिति किस प्रकार जनतांत्रिक एल धर्म-निरपेक्षता का आदर्श प्रस्तुत करती है?

https://brainly.in/question/12312044

 

एक निजी कंपनी को उपलब्ध महत्त्वपूर्ण सुविधाओं को बताइए।

https://brainly.in/question/12312045

Similar questions