सहकारी समिति किस प्रकार जनतांत्रिक एल धर्म-निरपेक्षता का आदर्श प्रस्तुत करती है?
Answers
Answer with Explanation:
सहकारी समिति किस प्रकार जनतांत्रिक एल धर्म-निरपेक्षता का आदर्श प्रस्तुत निम्न प्रकार से करती हैं :
किसी भी सहकारी समिति में सदस्य बनना एवं सदस्यता से त्यागपत्र देना स्वैच्छिक होता है । इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी धर्म या जाति या अथवा राज्य का हो , यदि उसका सामान्य हित हो तो वह इन समिति का सदस्य बन सकता है।
सहकारी समितियों का प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा चयनित कार्य समिति द्वारा किया जाता है। समिति के प्रबंध में समस्त सदस्यों का अधिकार एक समान होता है। एक सदस्य केवल एक मताधिकार का प्रयोग कर सकता है भले ही उसके पास कितने भी अंश क्यों न हो। इस प्रकार समिति का प्रबंध लोकतांत्रिक तरीके से होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
यदि पंजीयन ऐच्छिक है तो साझेदारी फर्म स्वयं की पंजीकृत कराने के लिए वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए क्यों इच्छुक रहती हैं? समझाइए।
https://brainly.in/question/12312042
एक निजी कंपनी को उपलब्ध महत्त्वपूर्ण सुविधाओं को बताइए।
https://brainly.in/question/12312045