Business Studies, asked by sonukumar5011, 9 months ago

यदि पंजीयन ऐच्छिक है तो साझेदारी फर्म स्वयं की पंजीकृत कराने के लिए वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए क्यों इच्छुक रहती हैं? समझाइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer with Explanation:

यदि पंजीयन ऐच्छिक है तो साझेदारी फर्म स्वयं की पंजीकृत कराने के लिए वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए निम्नलिखित कारणों से इच्छुक रहती हैं‌:  

(1) पंजीकृत फर्म का साझेदार फर्म या अन्य साझेदारों के विरुद्ध मुकदमा दायर कर सकता है।

(2) फर्म भी साझेदारों या तीसरे पक्षकार के विरुद्ध मुकदमा दायर कर सकती है।

(3) फर्म से पृथक होने वाले साझेदार पंजीयक को फर्म से अपने पृथक होने की सूचना देकर अपने दायित्व से मुक्त हो सकता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्न शब्दावलियों की संक्षेप में समझाइए:

(क) शाश्वत उत्तराधिकार (ख) सावंमुद्रा

(ग) कर्ता (घ) कृत्रिम व्यक्ति

https://brainly.in/question/12312043

 

संयुक्त हिंदू परिवार व्यवसाय में नाबालिग की स्थिति की साझेदारी फर्म में उसकी स्थिति से तुलना कीजिए।

https://brainly.in/question/12312041

Similar questions