Business Studies, asked by Neha41761, 1 year ago

संयुक्त हिंदू परिवार व्यवसाय में नाबालिग की स्थिति की साझेदारी फर्म में उसकी स्थिति से तुलना कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
15

Answer with Explanation:

संयुक्त हिंदू परिवार व्यवसाय में नाबालिग की स्थिति की साझेदारी फर्म में उसकी स्थिति से तुलना निम्न प्रकार से है :  

संयुक्त हिंदू परिवार में बच्चे के जन्म लेते ही वह परिवार का सदस्य बन जाता है परंतु साझेदारी व्यवसाय में कोई भी नाबालिक वैधानिक रूप से साझेदार नहीं बन सकता क्योंकि वह कोई भी अनुबंध करने के योग्य नहीं होता लेकिन यदि अन्य सभी साझेदार सहमत हो तो उसे लाभ में साझेदार बना सकते हैं तथा उसका दायित्व उसके द्वारा फर्म में लगाई गई पूंजी तक सीमित होता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्न शब्दावलियों की संक्षेप में समझाइए:

(क) शाश्वत उत्तराधिकार (ख) सावंमुद्रा

(ग) कर्ता (घ) कृत्रिम व्यक्ति

https://brainly.in/question/12312043

 

यदि पंजीयन ऐच्छिक है तो साझेदारी फर्म स्वयं की पंजीकृत कराने के लिए वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए क्यों इच्छुक रहती हैं? समझाइए।

https://brainly.in/question/12312042

Similar questions