Political Science, asked by Purujeet7516, 1 year ago

प्रदत्त व्यवस्थापन से क्या आशय है?

Answers

Answered by mohdsohail81103
2

Answer:

प्रदत्त नाम या दिया हुआ नाम एक ऐसा व्यक्तिगत नाम है जो कि लोगों के समूह में सदस्यों की पहचान कराता है, विशेषकर परिवार में, जहां सभी सदस्य आम तौर पर एकसमान पारिवारिक नाम (कुलनाम) साझा करते हैं, उनके बीच अंतर स्पष्ट करता है। एक प्रदत्त नाम किसी व्यक्ति को दिया गया नाम है, जो पारिवारिक नाम की तरह विरासत में नहीं मिलता।

प्रदत्त व्यवस्थापन सर्वप्रमुख है । इससे आशय है- विधि बनाने की अपनी सत्ता का व्यवस्थापिका द्वारा कार्यपालिका एजेन्सी को हस्तान्तरण ।

इसके तहत कार्यपालिका द्वारा निर्मित विधि, प्रत्यायोजित विधान, प्रदत्त व्यवस्थापन या प्रतिनिहित विधान कहलाता है । कार्यपालिका द्वारा निर्मित होने के कारण इसे ”कार्यकारिणी कानून” भी कहते हैं । चूंकि ऐसी विधि का संसदीय के अनुकूल होना आवश्यक होता है अतः इसे अधीनस्थ विधान भी कहते हैं ।

प्रदत्त व्यवस्थापन के तहत सर्वप्रथम आपात-नियामिकीय अधिनियम 1947 बनाया गया । अब इसका प्रयोग अधिकाधिक हो रहा है ।

प्रदत्त व्यवस्थापन आज के समाज की एक अनिवार्यता है जिससे छूट नहीं पायी जा सकती । वस्तुतः जटिल होती परिस्थितियों और निरन्तर उद्‌भूत होने वाली भिन्न-भिन्न स्वरूप की समस्याओं के परिपेक्ष्य में प्रत्यायोजित विधि के विकास की आवश्यकता अधिक है ।

PLEASE MARK IT AS BRAINLIEST

Similar questions