Hindi, asked by dishikarana5600, 19 hours ago

प्रधानाचार्य जी को कक्षा की खिड़की टूटने पर माफी पत्र औपचारिक पत्र​

Answers

Answered by shettysahana83
0

Answer:

Here is your answer

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य

केंद्रीय विद्यालय जबलपुर

विषय: विद्यालय की खिड़की तोड़ने के लिए माफी पत्र.

महोदय,

विनम निवेदन कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10 वी का छात्र हूँ. मैं कक्षा की खिड़की तोड़ने के लिए अपना खेद व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं. मैं इस क्षति की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मुझे कक्षा के पास बास्केटबॉल के साथ नहीं खेलना चाहिए था. मैंने गेंद को मारा और यह सीधे खिड़की पर चली गई. मुझे इसके लिए खेद है.

मैं क्षति के लिए भुगतान करने को तैयार हूं और देखता हूं कि खिड़की पूरी तरह से मरम्मत की गई है. मैं वादा करता हूं कि अगली बार मैं देखूंगा कि मैं कहां से खेल रहा हूं और यह फिर से नहीं होगा. कृपया मेरी ईमानदारी से क्षमायाचना स्वीकार करें.

मैं आपको धन्यवाद देता हूँ.

भवदीय

(छात्र)

कक्षा

Similar questions