Hindi, asked by dineshkesharwanivs, 10 months ago

प्रधानाचार्याजीको प्रार्थना पत्र लिखें कि वह अपआपकी परिक्षा
आप अपनी परिक्षानी दै पार उचित कारण बताते हुए
दोबारा ले लें।​

Answers

Answered by pandeyami915
1

Answer:

Explanation:

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र ।

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मुझे पीलिया हो गया और मुझे हॉस्पिटल  में दाखिल कर लिया गया है | पीलिया के कारण मेरे शरीर में काफी कमजोरी आ गई है | 15 दिन लगेंगे ठीक होने में इसी कारण में अपनी परीक्षा नहीं दे पाऊँगा | कृपया करके मुझे 15 दिन का अवकाश प्रदान करें ताकी मैं ठीक हो स्वस्थ  हो जाऊँ |  अतः श्रीमान से आवेदन है कि दिनांक 1-05-2019 से15-05-2019 तक का मेरा अवकाश स्वीकृत किया जाए । उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

मोहन |

कक्षा दसवीं (बी)

Please mark me as a brainliest

Similar questions