प्रधानाचार्य जी को पुस्तक और वर्दी की सहायता के लिए पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,
पंजाबी बाग,
दिल्ली-110032
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सातवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिताजी एक निर्धन कर्मचारी हैं। उनकी आय मात्र 1600 रूपये प्रतिमाह है। घर में हम पाँच भाई-बहन हैं और कमाने वाले वह अकेले। महंगाई के इस युग में इतनी कम आय में घर और बच्चों की पढाई का निर्वाह करना अत्यन्त कठिन होता है।
मैं अपनी कक्षा में सदैव प्रथम आता रहा हूँ और भविष्य में आगे पढ़ने का इच्छुक हूँ। पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता हूँ। भविष्य में मेरी पढाई में कोई विध्न न पड़े इसलिए मुझे विद्यालय से पुस्तकें और गणवेश (वर्दी) प्रदान करने की कृपा करें। पहले भी मुझे इस प्रकार की सहायता के लिए मैं आपका ऋणी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अनिल ( आपका नाम )
कक्षा-सातवीं ‘ब’
अनुक्रमांक-
दिनांक –
Answer:
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
Oxford high School
कुसैया
दिनांक- 25.11.21
विषय वर्दी और पुस्तक की सहायता के
लिए प्रार्थना पत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं छठी कक्षा की छात्रा हूं ।और मैं भविष्य में आगे बढ़ने की इच्छुक हूं। पढ़ लिख कर मैं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूं ।भविष्य में मेरी पढ़ाई में भी करना पड़े इसलिए मुझे विद्यालय से पुस्तके और वर्दी प्रदान करने की कृपा करें।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
आपका नाम
कक्षा 6
Explanation:
प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य जी को पुस्तक वर्दी की सहायता के लिए प्रार्थना पत्र।