Hindi, asked by InnocentDoll, 8 months ago

प्रधानाचार्य को अपनी बीमारी के कारण काॅलेज मंे अनुपस्थित रहने के लिए दो दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखो।

Answers

Answered by namya17
42

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

(कॉलेज का नाम)

(स्थान)

विषय: बीमारी के कारण अवकाश हेतु।

महोदय,

निवेदन है कि कल मुझे कॉलेज से घर पहुंचते हैं तेज बुखार आ गया था। डॉक्टर ने मुझे 2 दिन तक आराम करने की सलाह दी है।

आपसे प्रार्थना है कि मुझे date. से date. तक अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

अपना नाम)

कक्षा)

hope it helps you

Mark me as brainlist

Answered by Anonymous
47

Answer:

प्रधानाचार्य अपनी बीमारी के कारण कॉलेज में अनुपस्थित रहने के लिए 2 दिनों के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखें ।

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

जी के कॉलेज ,भागलपुर

विषय : अपनी गंभीर बीमारी के कारण अवकाश हेतु पत्र

द्वारा वर्ग शिक्षक

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके कॉलेज के 11वीं कक्षा का छात्र हूं । टेंशन में इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि मैं एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हूं दरअसल मुझमें कोरोना वायरस के गुण पाए गए हैं । और मुझे शक है कि मैं क्रोना वायरस से ही पीड़ित हूं । इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मुझे अवकाश देने की कृपा करें । मैं अपने इस बीमारी से पीड़ित हूं इसके कारण मैं कॉलेज में अनुपस्थित रहूंगा ।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया कर मुझे अवकाश देने का कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

अर्जुन

वर्ग : ११

क्रमांक : २३

खंड : ( अ )

Similar questions
Math, 8 months ago