Hindi, asked by ÃMÀÑ5674, 1 year ago

प्रधानाचार्य को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र! plzzzzzzzzzzz guys fast

Answers

Answered by amankumaraman11
38
सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

विद्यालय नाम

स्थान

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा पाँच का छात्र हूँ । मेरे पूज्य पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं । पेंशन की अल्प राशि में दवा उपचार ही मुश्किल से चल पा रहा है । रोटी पानी के लिए माता जी सिलाई कर लेती हैं । परिवार के पाँच प्राणियों में इसके सिवा आय का और कोई साधन नहीं है । हम तीन बहन भाई पढ़ने वाले हैं।कमर तोड़ महँगाई और अध्ययन की ओर रुचि ने आपसे निवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया है ।

मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । अत: आप से करबद्ध प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
________________
_४______________
____________________

amankumaraman11: mark me brainliest
ÃMÀÑ5674: why
amankumaraman11: was my answer satisfactory for you
ÃMÀÑ5674: yes
amankumaraman11: then mark me brainliest
Answered by Priatouri
11

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय,

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं सिया जो कि कक्षा दसवीं की छात्रा हूँ, ने इस वर्ष नवी कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है I मेरे माता पिता जी मेरी आगे की शिक्षा के लिए ट्यूशन फीस देने में असमर्थ है I इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि मुझे प्रथम आने पर कुछ छात्रवृत्ति प्रदान की जाए ताकि मैं अपने ट्यूशन फीस देकर दसवीं की परीक्षा में भी अव्वल स्थान प्राप्त कर सकूI

मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी I

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या  I

सिया

कक्षा दसवीं

Similar questions