Hindi, asked by 4389, 1 month ago

प्रधानाचार्य को पत्र लिख कर अपना सेक्शन बदलने का अनुरोध कीजिए।।

Answers

Answered by TanviiBhardwaj18
6

Answer: अगर आपको यह पसंद आया हो तो ,कृप्या मुझे फॉलो जरूर किज़ीए गा और मेरे उत्तर को ध्न्यवाद और ब्रेनलिस्ट जरूर दिजीए गा |

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचायर्च महोदय,

अपने विद्यालय का नाम लिखे।

पता।

विषय — कक्षा वर्ग बदलने के लिए प्रार्थना—पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में आठवी कक्षा 'अ' का छात्र हूॅंं मेरे साथ के सभी विद्यार्थी वर्ग 'स्' में पढ़ते है। यदि मैं किसी कारणवश किसी दिन स्कूल नहीं आ पाता तो मुझे गृहकार्य का पता नहीं चलता है। इससे मेरी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है। यदि आप मुझे 'अ' वर्ग से 'स' वर्ग में पढ़ने की अनुमति दे दें तो मैं अपने सहपाठियो प्राप्त कर सकूॅंगा। आशा हे कि आप मेरी प्रार्थना पर अवश्य विचार करेंगे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम____

कक्षा ____

दिनांक_____

Similar questions