Hindi, asked by ULTRONHARSHIT, 10 months ago

प्रधानाचार्या को पत्र लिखकर खेल कूद की सही व्यवस्था की मांग कीजिए​

Answers

Answered by GujjarBoyy
6

Explanation:

सेवा में,

श्री मान प्रधानचार्य जी,

राधा पब्लिक विद्यालय,

ज्वालापुरी

नई दिल्ली - 110098

विषय: विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था हेतु पत्र|

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि विद्यालय में खेल के मैदान में किसी भी खेल को खेलने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिस वजह से विद्यार्थियों के बीच अक्सर खेल खेलते समय लड़ाई हो जाती है । अतः आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था (जैसे- जैसे बेड- मिंटन, वॉली-बॉल, फुट-बॉल खेलने वाले बच्चों के लिए अलग-अलग कोर्ट की व्यवस्था कर) की जाये।

आपकी अति कृपा होगी ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

शुभम

हेड बॉय

MARK ME AS BRAINLIEST...

FOLLOW ME...

Similar questions