Hindi, asked by Tanmaychavda8223, 4 days ago

प्रधानाचार्य को शुल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र

Answers

Answered by sakash20207
4

वा में ,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

विधालय का नाम,

स्थान ।

विषय - शुल्क मुक्ति के लिए पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मै आपकी शाला का एक विद्यार्थी हूं। मेरा कक्षा में प्रथम स्थान आया था पीछले सत्र में और इस बार भी मैं मेहनत करूंगा। लेकिन मेरे पिताजी एक गरीब किसान है जो विधालय का शुल्क वहन नहीं कर सकते है।

इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा शाला शुल्क माफ करने की कृपा करे।

सधन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम -

कक्षा -

For more details : https://brainly.in/question/10169453

Similar questions