Hindi, asked by vedha029658, 1 month ago

२. प्रधानाचार्य को उचित कारण बताते हुए फीस माफी के लिए पत्र likhe l
Plz answer correctly​

Answers

Answered by Anonymous
1

आवश्यक पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य, महोदया

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,

घटोटांड, रामगढ़ (झारखंड - 825314)

दिनांक - 12 जुलाई 2021

आदरणीय महोदया,

मै एक नवी 'ब' की एक छात्रा हूं आपके विद्यालय की। मैं यह बताना चाहता हूं कि पिछले 3 महीनो मेरे घर की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही है। उसी के कारण हम फीस समय पर जमा नहीं कर पा रहे हैं।

इसलिये, आपसे हमारा अनुरोध है कि 2 महीने का फीस माफ़ कर दे। हम इस मदद के लिए सदा आभारी रहेंगे।

आपकी विश्वासी,

नाम → दिव्या

कक्षा → नवी ब

क्रमांक → 17

Similar questions