Hindi, asked by vishnupriyaz347, 8 months ago

प्रधानाचार्य र्का आर्थिक सहायता हेतू एक प्रत्र लिखत
please and my question​

Answers

Answered by Nursery
1

प्रति,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

अपने स्कूल का नाम

स्कूल का पता

विषय- आर्थिक सहयोग हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मेरा नाम (विद्यार्थी का नाम)है, मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9 वीं का छात्र हूँ. मैं एक बहुत ही गरीब परिवार से हूँ, मेरी परिस्थिति अभी बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मेरे पिताजी एक मज़दूर है, वह हमारे परिवार में सिर्फ एक है, जो धन कमाते है, पर अभी मेरे पिताजी बहुत कम धन जुटा पा रहे है और मेरी माताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. हमारे घर का गुजारा बड़ी ही कठिनाई से चल रहा है ऐसी परिस्थिति में मेरा स्कूल की फीस भर पाना बहुत ही मुश्किल है. मैंने पिछले साल इसी विद्यालय में कक्षा 8वी में सबसे अच्छे अंक प्राप्त किये थे. मेरी पढ़ाई में सबसे ज्यादा रूचि है. अतः मेरी आपसे यही विनती है कि आप मेरी इस साल की फ़ीस माफ़ करने की कृपा करे. जिससे मैं अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूर्ण कर सकूँ. मैं इस सहयोग के लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

विद्यार्थी का नाम

कक्षा- 9वीं

दिनांक- 3/09/2020

Similar questions