Hindi, asked by sreethanu547, 2 days ago

प्रधानाध्यापक को पत्र लिखिए दीदी की शादी में जाने के लिए चार दिन छुट्टी​

Answers

Answered by rishavray071
4

Explanation:

(1)परीक्षा भवन,

अ,ब,स

दिनांक- 9-4-2021

प्रधानाचार्य,

क,ख,ग विद्यालय

विषय- एक हफ्ते के अवकाश हेतु आवेदन।

महोदय,

अत्यंत हर्ष के साथ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरी बहन का विवाह तय हो गया है। आगामी 25 अप्रैल को शुभ मुहूर्त निकला है।विवाह स्थल शहर से बाहर होने के कारण हमें सपरिवार कुछ दिन पूर्व

ही वहाँ जाना होगा।

अतः आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि आप हमें 24-4-21 से 27-4-21 तक की अवकाश प्रदान करें।

आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

जुगनू

कक्षा- बारहवीं

(2)सोमना रोड,

अलीगढ़

दिनांक: 8-4-2021

प्रधानाचार्य,

जैन इंटरनेशनल स्कूल,

अलीगढ़

विषय- एक हफ्ते के अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं आगामी 15 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक विद्यालय नहीं आ पाऊँगा। उक्त दिवस में मेरी बहन का विवाह होने वाला है। बड़ी बहन के विवाह में भाई की उपस्थिति अत्यंत जरूरी होती है। मेहमानों कए स्वागत की जिम्मेदारी मेरे ही ऊपर है।

अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि आप मुझे एक सप्ताह की आवकाश देने कि कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कुणाल

कक्षा- दसवीं

Plz Mark as brainlist I request you to

I hope this useful information for your question

Answered by sonalminz
12

Answer:

रामकृष्ण आश्रम रोड़

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।दिनांकः 10 जून 2019

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।दिनांकः 10 जून 2019सेवा में,

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।दिनांकः 10 जून 2019सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।दिनांकः 10 जून 2019सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।दिनांकः 10 जून 2019सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय बेंगलूरु।

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।दिनांकः 10 जून 2019सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय बेंगलूरु। मान्यवर महोदय,

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।दिनांकः 10 जून 2019सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय बेंगलूरु। मान्यवर महोदय, विषय : चार दिन की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र। – सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।दिनांकः 10 जून 2019सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय बेंगलूरु। मान्यवर महोदय, विषय : चार दिन की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र। – सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी। आपका आज्ञाकारी

रामकृष्ण आश्रम रोड़ बसवनगुड़ी बेंगलूरु।दिनांकः 10 जून 2019सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य सरकारी महाविद्यालय बेंगलूरु। मान्यवर महोदय, विषय : चार दिन की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र। – सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी। आपका आज्ञाकारी मंजुनाथ स्वामी

उम्मीद है इससे आपको मदद मिलेगी :)

Similar questions