प्रधानाध्यापक टीचर द्वारा प्रार्थना पत्र लिखना
Answers
Answered by
6
Hey dear friend ,
Here is your answer - -
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय,
केन्द्रीय विद्यालय
लखनऊ ( उत्तर प्रदेश)
विषय - गलती की माफी के लिये प्रार्थना पत्र
श्री मान ,
विनम्र निवेदन के साथ सूचित किया जाता है कि मैं आपके विद्यालय में पिछले 3 सालों से अध्ययनरत हूं । इस वर्ष में कक्षा नवमी का विद्यार्थी हूं ।
पिछले सप्ताह हुए उद्दंड एवं अनुशासन तोड़ने के कारण मैं दंड का पात्र हूं , मैं अस्वस्थ रहा और आपसे माफी नहीं मांग पाया इसीलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि अनुशासन को भंग करने और उद्दंडता करने के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं । आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को क्षमा कर उसकी प्रगति में सहायक बने ।
मैं अभी बीमार हूं इसलिए आप से 2 दिन का अवकाश चाहता हूं अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि दिनांक 30 जुलाई 2018 से 1 अगस्त 2018 तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ।
आपकी अति कृपा होगी
दिनांक - आपका आज्ञाकारी शिष्य
मोबाइल नंबर - नाम -
कक्षा व रोल नम्बर -
★★ सधन्यवाद ★★
Hey dear friend you can fill your name , class and your roll number by your needs .
●●●●● Thanks ;) ☺☺☺☺●●●●●
Here is your answer - -
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय,
केन्द्रीय विद्यालय
लखनऊ ( उत्तर प्रदेश)
विषय - गलती की माफी के लिये प्रार्थना पत्र
श्री मान ,
विनम्र निवेदन के साथ सूचित किया जाता है कि मैं आपके विद्यालय में पिछले 3 सालों से अध्ययनरत हूं । इस वर्ष में कक्षा नवमी का विद्यार्थी हूं ।
पिछले सप्ताह हुए उद्दंड एवं अनुशासन तोड़ने के कारण मैं दंड का पात्र हूं , मैं अस्वस्थ रहा और आपसे माफी नहीं मांग पाया इसीलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि अनुशासन को भंग करने और उद्दंडता करने के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं । आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को क्षमा कर उसकी प्रगति में सहायक बने ।
मैं अभी बीमार हूं इसलिए आप से 2 दिन का अवकाश चाहता हूं अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि दिनांक 30 जुलाई 2018 से 1 अगस्त 2018 तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ।
आपकी अति कृपा होगी
दिनांक - आपका आज्ञाकारी शिष्य
मोबाइल नंबर - नाम -
कक्षा व रोल नम्बर -
★★ सधन्यवाद ★★
Hey dear friend you can fill your name , class and your roll number by your needs .
●●●●● Thanks ;) ☺☺☺☺●●●●●
Similar questions