Hindi, asked by Nandini5123, 10 months ago

प्रवासी मजदूर पर अनुच्छेद

Answers

Answered by Priatouri
4

प्रवासी मजदूर पर अनुच्छेद  |

Explanation:

प्रवासी मजदूर ऐसे मजदूरों को कहा जाता है जो हम की तलाश में अपने मूल स्थान से प्रवास कर कहीं और जाकर बस जाते हैं। यह मजदूर मुख्यतः बड़े शहरों की और अपने छोटे गांव या कस्बे से पलायन करते हैं। अधिकतर मजदूर अकेले ही पलायन करते हैं जो कि उनका शेष परिवार उनके गांव में ही बसता है। यह मजदूर बड़े शहरों के खदानों फैक्ट्री हो मिलो आदि में कामगार होते हैं। कई बार प्रवासी मजदूरों को विभिन्न प्रकार के मनमाड होने या मजदूरी आदि जैसे कार्यों में भी रोजगार प्राप्त करते देखा जाता है। प्रवासी मजदूर अपने रोजगार के लिए दूसरे क्षेत्रों में पलायन करने के बाद अपने मूल स्थान पर साल में एकाध बार ही जा पाते हैं। प्रवासी मजदूर अपने सभी प्रकार के सुखों को छोड़कर केवल रोजगार के अवसर प्राप्त करने दूसरे क्षेत्रों की ओर पलायन करते हैं। यह ज्यादातर गरीब तबके के लोग ही होते हैं जिनका मेहनताना और वेतन बहुत कम होता है। अनपढ़ होने की वजह से यह लोग बहुत अधिक शारीरिक श्रम करते हैं और कम वेतन प्राप्त कर अपने रोजमर्रा चलाते हैं।

और अधिक जानें:

Anushasan par anuched

brainly.in/question/3917947

Similar questions