Hindi, asked by deepak6895, 11 months ago

प्रवासी और अप्रवासी में क्या अंतर है

Answers

Answered by Anonymous
5

Explanation:

जो लोग भारत छोड़कर विश्व के दूसरे देशों में जा बसे हैं उन्हे प्रवासी भारतीय कहते

Answered by Anonymous
13

Answer:

प्रवासी

जो लोग अपना जन्मभूमि वाले देश को छोड़कर विश्व के दूसरे देशों में जा बसे हैं , उन्हे प्रवासी कहते हैं । ये विश्व के अनेक देशों में फैले हुए हैं । अगर किसी को अपने देश में सताया जा रहा है या फिर उसे प्रचारित कर धर्म परिवर्तन और इत्यादि काम कराए जा रहे हो जो उसके आत्मा या जमीन के खिलाफ हो । तब वह व्यक्ति अपने जन्मभूमि स्वदेश को छोड़कर किसी दूसरे देश में शरण ले सकता है ।

आप्रवासी

किसी देश में आकर बस जानेवाला व्यक्ति आप्रवासी कहलाता है । जो जो लोग अपना देश छोड़कर हमारे देश आते हैं वह आप्रवासी कहलाते हैं । जैसे जैसे यहां पर ढेर सारे शरण लेने वाले तिब्बती , पाकिस्तानी , अफगानी , बांग्लादेशी इत्यादि देशों के लोग यहां पर आकर शरण ले चुके हैं । अगर उनके पास यहां की नागरिकता नहीं है , तब वह अप्रवासी लोग कहलाएंगे ।

• अगर वहां यहां पर अत्यधिक समय से रह रहे हैं । तब उन्हें यहां की नागरिकता भी दी जा सकती है । उस देश के नियम एवं कानून के अनुसार जो भी कानून बनाया गया है , कि यह शरणार्थी इतने दिनों के लिए यहां पर रहेगा , तो ऐसे नागरिकता दे दी जाएगी ।

Similar questions