Hindi, asked by vanshita7620, 2 months ago


पुस्तक का जीवन में
महत्त्व लिखित​

Answers

Answered by jdh19013
4

Answer:

Explanation:

कहा जाता है विद्यार्थी जीवन में पुस्तक ही विद्यार्थी की सबसे अच्छी दोस्त है। पुस्तकें वह साधन है जो केवल विद्यार्थी के लिए ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि पुस्तक केवल स्कूल से संबंधित हो बल्कि पुस्तकें वे भी जो प्रेरणा से भरपूर हो, जो हमें अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा जाए। और इस प्रकार की पुस्तकों की कहीं कोई कमी नहीं। हम जो चाहें उस तरह की अच्छी पुस्तक पढ़ सकते हैं जो कि बदले में हमसे रत्ती भर भी नहीं मांगती उलटा हमारी बुद्धि और ताकत का प्रसार ही करती हैं। विद्यार्थियो पुस्तकें केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं बल्कि पुस्तक तो हमारी जीवन प्रेरणा का भंडार है जो हमारे अन्दर मानवता रूपी गुण को भर देती है। पुस्तकों में वो ताकत है जिन्हें पढ़ने पर व्यक्ति के अन्दर शिखर तक पहुंचने की तपन पैदा होती है। व्यक्ति के जीवन में पुस्तकें ही सुन्दर मानव सभ्यता का आधार है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति और विद्यार्थी जीवन में यह सर्वश्रेष्ठ लाभ सिद्ध होगा कि हम अच्छी और प्रेरणादायक पुस्तकें पढ़ें और उन्हें अपने जीवन में उतारें।

Similar questions