पुस्तक की मांग करते हुए पत्र लेखन
Answers
Answer:
पुस्तक की मांग करते हुए पिता को पत्र
दिनांक : ०२/०२/२०२०
स्थान : गोहरगंज
पूज्य पिताजी
सादर प्रणाम ।
मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरे अगले वर्ग की किताबों की जरूरत है । मैं अपना पिछड़ा वर्ग पास कर चुका हूं । इसलिए मुझे नए वर्ग के लिए नई किताबें की जरूरत है । कृपया करके आप मेरे अगले वर्ग में काम आने वाली किताबों को खरीद कर भिजवा दें । जिससे कि मैं अगले क्लास की पढ़ाई अच्छी तरीके से पूरे कर सकूं । मेरा पूरा ध्यान पढ़ने पर ठीक तरीके से जा रहा है । बड़ों को प्रणाम और छोटों को ढेर सारा प्यार।
आपका पुत्र
कश्यप
पुस्तक की मांग करते हुए पत्र लेखन
राज सिन्हा,
बी सेक्टर, महानगर
लखनऊ।
02 - फरवरी - 2020
सेवा में ,
श्रीमान प्रबंधक महोदय ,
नीलकमल प्रकाशन
विजयनगर , मेरठ ।
विषय : पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की, कृपया निम्नलिखित पुस्तकें अविलम्ब वी . पी . सी . द्वारा उचित कमीशन काटकर उपर्युक्त पते पर भिजवाने का कष्ट करें । इस पत्र के साथ 100 / - रूपए का ड्राफ्ट की अग्रिम राशि भिजवा रहा हूँ । पुस्तकें भेजते समय इस बात पर ध्यान दें की किताबें कहीं से फटी न हों तथा नए संस्करण की हो । पुस्तकों के नाम निम्नलिखित हैं ।
- हिंदी व्याकरण प्रतियां = कक्षा 9 - 10 = 5 पुस्तकें
- संस्कृत प्रतियां = कक्षा 3 - 5 = 3 पुस्तकें
- बीजगणित प्रतियां = कक्षा 10 =7 पुस्तकें
धन्यवाद!
भवदीय
राज सिन्हा