India Languages, asked by Saliq7261, 11 months ago

पुस्तक खरीदने हेतु धन मँगाने के लिए पिता को पत्र लिखिये

Answers

Answered by Anonymous
20

16 जुलाई, -2017

आदरणीय पिताजी,

मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहती हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।

अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।

माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।

आपका स्नेहकांक्षी पुत्री

पारूल प्रज्ञा

Answered by Anonymous
5

Answer:

पुस्तके खरीदने के लिए पैसे मंगवाने हेतु के लिए पिताजी को एक पत्र लिखिए। ... मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ। अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ। माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।

Similar questions