पुस्तकालय में बैठकर पुस्तक पड़ना भाषा का कौन सा रूप प्रयोग किया जाता है
Answers
Answer:
Answer:pustakalay me pustak padhna maukhik bhasha hai..... hope this helps u. have a great day.
पुस्तकालय में बैठकर पुस्तक पड़ना भाषा का कौन सा रूप प्रयोग किया जाता है?
पुस्कालय में बैठकर पुस्तक पढ़ना भाषा का लिखित रूप है।
व्याख्या :
पुस्तकालय जाकर पुस्तक पढ़ना भाषा का लिखित रूप कहलाता है। पुस्तकालय में पुस्तक होती हैं, जिन्हें पढ़ा जाता है। पुस्तकें भाषा के लिखित रूप में होती हैं। पुस्तकों के पृष्ठों पर जो सामग्री मुद्रित होती है। वह भाषा का लिखित रूप होती है, इसलिए जब कोई व्यक्ति पुस्तकालय जाकर पुस्तक पढ़ता है तो वह भाषा के लिखित रूप का उपयोग कर रहा होता है। इस तरह पुस्तकालय जाकर यदि कोई व्यक्ति पुस्तक पढ़ रहा होता है, तो वह भाषा के लिखित रूप का उपयोग कर रहा होता है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/37134739
अनुलेखन और अनुवादन में अंतर?
https://brainly.in/question/44129699
रेडियो समाचार की भाषा ऐसी हो
(1) जो समाचार वाचक आसानी से समझ सके।
(2) जिसमे आम बोलचाल के शब्दो का प्रयोग हो ।
(3) जिसमे मुहावरो का प्रयोग हो ।
(4) जिसमे सामासिक पदों का प्रयोग हो ।