Hindi, asked by cheerlaravi21, 1 year ago

पुस्तक प्रदर्शनी में जाने के लिए दो दिन का अनुमात
जान के लिए दो दिन की अनुमति मांगते हुए प्रधानाध्यापक के नाम पत्र लिखिए।
PLEASE ANSWER THIS IN HINDI​

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य  जी ,

बाल भारती विद्यालय,

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

दिनांक: 14 अक्टूबर 2019  |

महोदय ,

                             सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम मयंक मेहता है और मैं कक्षा 9 का विद्यार्थी हूं। हमारे पड़ोसी शहर दिल्ली के प्रगति मैदान में एक बहुत बड़ी पुस्तक प्रदर्शनी लगी हुई है। मैं एक पुस्तक प्रेमी हूं इस कारण मैंने पुस्तक प्रदर्शनी देखने का निश्चय किया है। ताकि मैं अपने पसंद की कुछ पुस्तके खरीद सकूं। इसके लिए मुझे 2 दिन का अवकाश चाहिए। कृपया मुझे पुस्तक प्रदर्शनी में जाने के लिए 2 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य ,

मयंक मेहता  |

कक्षा 9

बाल भारती विद्यालय

गाजियाबाद (उ. प्र.) |

Answered by neetumyra
0

Answer :

Please Subscribe to my channel Search #myrasinghthegreat

Explanation :

विषय: २ दिन के लिए पुस्तक प्रदर्शन में जाने के लिए अनुमति। माननीय महोदय, में महेश आपके विद्यालय में पढ़ने वाला विद्यार्थी हूं। ... दिनांक २४ और २५ मार्च को बांद्रा में पुस्तक प्रदर्शन होने वाला है, वह प्रदर्शन में जाने के लिए मुझे और मेरे दो दोस्तों को छुट्टी लगेगी उसी के बारे में यह पत्र में लिख रहा हूं।

Similar questions