Hindi, asked by MrShivraj, 1 day ago

पुस्तक प्रदर्शनी पर एक अहेवाल लिखें​

Answers

Answered by Mohit461x
0

Explanation:

पुस्तके अनमोल होती हैं । वे हमारी सच्ची साथी होती हैं । उनसे हमारे ज्ञान का विस्तार होता है , इसलिए मुझे पुस्तके पढ़ना बेहद पसंद है । मैं अपने विद्यालय के पुस्तकालय में जाकर तरह - तरह की पुस्तकें भी पढ़ता हूँ । आजकल जगह - जगह पर पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाता है । जहाँ पर सभी विषयों से संबंधित पुस्तके आसानी से मिल जाती हैं । पिछले महीने मेरे विद्यालय के पास के बड़े मैदान में ऐसी ही एक पुस्तक प्रदर्शनी लगी थी । वह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक थी । हमारे अध्यापक ने मुख्याध्यापक को इस प्रदर्शनी के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को उस प्रदर्शनी में ले जाने की अनुमति माँगी । अनुमति प्राप्त होने पर अध्यापक हमें भोजन अवकाश के बाद पुस्तक प्रदर्शनी में ले गए । पुस्तक प्रदर्शनी में प्रवेश करते ही वहाँ का माहौल देखने लायक था । वहाँ अलगअलग विषयों के अनुसार कई सारे बुकस्टॉल लगे हुए थे ।बुकस्टॉल में बड़ी - बड़ी अलमारियाँ थीं , जिनमें पुस्तकें एकदम व्यवस्थित ढंग से रखी हुई थीं । हर स्टॉल पर तीन से चार लोग थे , जो पुस्तकों के विषय में जानकारी देने तथा लोगों को पुस्तकें दिखाने का कार्य कर रहे थे । हमने कुछ स्टॉल पर जाकर पुस्तकों से संबंधित जानकारी प्राप्त की । फिर हम बच्चों के मनोरंजन हेतु बनाई गई पुस्तकों के स्टॉल पर पहुँचे , जहाँ अकबरबीरबल , तेनालीराम , कृष्ण - सुदामा , परियों की कहानियाँ आदि मनोरंजक पुस्तकें अलमारी में रखी गई थीं । स्टॉल पर उपस्थित लोगों ने हमें पुस्तकों की कहानियों के बारे में बड़े ही रोचक ढंग से जानकारी दी । मैंने अपने छोटे भाई के लिए अकबर - बीरबल की कहानियों वाली पुस्तक खरीदी । पूरा मेला घूमने के बाद अंत में हम हिंदी लेखकों की जीवनी , आत्मकथाएँ तथा कविताओंवाले बुक स्टॉल पर गए । जहाँ पर हमने हिंदी कवियों एवं लेखकों की रचनाओंके बारे में जानकारी प्राप्त की ।

Similar questions