Hindi, asked by samipdevre12, 9 months ago

पुस्तकस)
कहानी से
1. बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से क्यों जाता था और बदलू को 'बदलू मामा' न कहकर 'बदलू काका'
क्यों कहता था?
तर बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव बहुत चाव से जाया करता |​

Answers

Answered by bhatiamona
5

1. बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से क्यों जाता था और बदलू को 'बदलू मामा' न कहकर 'बदलू काका' क्यों कहता था?

उत्तर : बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से इसलिए जाता था क्योंकि लेखक के मामा बदलू को लाख की रंग-बिरंगी गोलियां बना कर देते थे | बदलू बहुत खुश हो जाता था | रंग-बोर्न्गी गोलियां बहुत सुन्दर होती थी |

  सारे गाँव वाले बदलू को , बदलू काका कहते थे , इसी कारण लेखक भी उन्हें बदलू काका कहते थे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16816115

Lakh Ki Chudiyan path Sahitya ki kis Vidha Ke antargat Aata Hai Vasant class 8 NCERT​

Answered by Braɪnlyємρєяσя
4

: Required Answer

 \implies बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से इसलिए जाता था क्योंकि लेखक के मामा के गाँव में लाख की चूड़ियाँ बनाने वाला कारीगर बदलू रहता था। लेखक को बदलू काका से अत्यधिक लगाव था। वह लेखक को ढेर सारी लाख की रंग-बिरंगी गोलियाँ देता था इसलिए लेखक अपने मामा के गाँव चाव से जाता था।

गाँव के सभी लोग बदलू को ‘बदलू काका’ कहकर बुलाते थे इस कारण लेखक भी ‘बदलू मामा’ न कहकर ‘बदलू काका’ कहता था।

Similar questions