Biology, asked by tanuagarwal2752005, 7 months ago

पुष्प एक रूपांतरित प्रोरह है क्यों​

Answers

Answered by SUPER30of2020
13

Answer:

आकारकीय (Morphological) रूप से पुष्प एक रूपान्तरित प्ररोह (स्तम्भ) है जिस पर गाँठे तथा रूपान्तरित पुष्पी पत्तियाँ लगी रहती हैं। पुष्प प्रायः तने या शाखाओं के शीर्ष अथवा पत्ती के अक्ष (Axil) में उत्पन्न होकर प्रजनन (Reproduction) का कार्य करती है तथा फल एवं बीज उत्पन्न करता है।

Answered by Rameshjangid
0

पुष्प एक रूपांतरित प्ररोह है क्योंकि यह विभिन्न कार्यों के लिये आसानी से रूपान्तरित होकर पुष्पासन पर पास-पास में लग जाती हैं।

पुष्प के रूपांतरित प्ररोह होने की निम्नलिखित कारण है -

  1. एक फूल का थैलेमस बढ़ा हुआ और संघनित अक्ष होता है।
  2. इसमें नोड्स और इंटर्नोड बहुत कम होते हैं।
  3. इनकी गांठों पर पुष्प चक्र पाई जाते हैं।
  4. इसमें पर्वसन्धियाँ अत्यधिक निकट होती हैं।
  5. झुमकलता में बाह्यदल और दल पुष्पासन के समीप लगे हुए होते हैं l
  6. बाह्यदल, दल, पुंकेसर, अण्डप, पत्तियों के मुख्य रूपान्तरण भाग हैं।
  7. पुष्प का रूपांतरित प्ररोह तने और शाखाओं के शिखाग्र पर मिलता है I इसी के साथ यह पत्ती के कक्ष में भी उत्पन्न होता है । पुष्प का यह रूपांतरित प्ररोह गुण पौधे के प्रजनन में सहायक होते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/8493642

https://brainly.in/question/15293000

#SPJ2

Similar questions