Hindi, asked by atulrawat4979, 1 month ago

पुष्प की अभिलाषा कविता में राष्ट्रीय भावना को व्यक्त कीजिए

Answers

Answered by sheebaparveen993
2

Answer:

पुष्प की अभिलाषा' शीर्षक कविता में फूल के माध्यम से कवि ने युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत करने का प्रयास किया, जिसके बाद ऐसी वैचारिक क्रांति हुई जो स्वतंत्रा प्राप्ति की राह मे सहायक साबित हुई. आज भी पंडित माखन लाल चतुर्वेदी की यादों को केंद्रीय जेल में संजो कर रखा गया है.

Answered by stefangonzalez246
1

इस कविता के माध्यम से कवि माखनलाल चतुर्वेदी यह कहना चाहता है की हे ईश्वर ! मेरी इच्छा राजाओं के मुर्दों पर डाले जाने कि नहीं है और न ही मेरी यह भी इच्छा देवताओं के सिर पर चढ़कर अपने स्वयं के भाग्य पर घमंड करने की है, ना ही सुंदर महिला के हार में गुंथना चाहता हूं।। मैं चाहता हूं कि मुझे उस रास्ते पर फेंक दिया जाए जहां से धरती मां के वीर पुत्र चलते हैं।

कवि पुष्प के मध्यम से देशभक्ति की भावना को को प्रकट करना चाह रहा है। कवि इस्स कविता के मध्यम से बच्चे में देशभक्ति की भावना जागृत करना चाहते हैं। वीरों का मातृभूमि पर किया गया अपने प्राणों का बलिदान सर्वोपरि है।

#SPJ3

Similar questions