पुष्प प्रेमी-माला में बिंधना क्यों नहीं चाहता है?
Answers
¿ पुष्प प्रेमी-माला में बिंधना क्यों नहीं चाहता है ?
✎... पुष्प प्रेमी माला में बिंधना इसलिए नहीं चाहता है, क्योंकि उसे अपनी मातृभूमि पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने जा रहे वीरों के मार्ग में बिखरने की आकांक्षा है। पुष्प चाहता है कि उसे उस राह पर बिखेर दिया जाए, जिस राह से अपने देश की रक्षा के लिए अपने मातृभूमि पर अपने प्राणों को न्योछावर करने जा रहे वीर गुजरते हों। इसी कारण पुष्प प्रेमी माला में बिंधना नहीं चाहता।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
निम्नलिखित पद्यांश की सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्या कीजिए और उसका काव्यगत-सौन्दर्य भी स्पष्ट कीजिए—
चाह नहीं, मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ,
चाह नहीं प्रेेेेेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ,
चाह नहींं सम्राटों के शव पर हे हरि डाला जाऊँ,
चाह नहीं देवों के सिर पर चढ़ूँँ भाग्य पर इठलाऊँ,
मुझे तोड़ लेना बनमाली,
उस पथ में देना तुम फेंक ।
मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने,
जिस पर जावें वीर अनेक ।।
https://brainly.in/question/15929653
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○