पृष्ठ पर अपना नाम, कक्षा, अनुक्रमांक,विषय, तिथि, कुल पृष्ठ अक्ति करें
→ प्रत्येक पृष्ठ पर पृष्ठ संख्या अवश्य लिखें।
> मूल्यांकन के प्रारंभ होने तथा समाप्ति की सूचना अपने विषय अध्यापक को दें।
- मूल्यांकन समाप्ति पर अपनी उत्तर-पुस्तिका की फोटो कापी तुरंत विषयअध्यापक को whatsapp करें।
→ सभी विषयों की मूल्यांकन समाप्ति पर मूल उत्तर-पुस्तिकाओं की सभी प्रतियां विद्यालय प्रेषित करें।
प्रश्न-1: गद्यांश को पढ़कर अंत में दिए प्रश्नोत्तर के उचित विकल्प चुनें:-
(5)
बातचीत करते समय हमें शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सम्मानजनक शब्द व्यक्ति को उदात
एवं महान बनाते हैं। बातचीत को सुगम एवं प्रभावशाली बनाने के लिए सदैव प्रचलित भाषा का ही प्रयोग करना
चाहिए। अत्यंत साहित्यिक एवं क्लिष्ट भाषा के प्रयोग से कहीं ऐसा न हो कि हमारा व्यक्तित्व चोट खा जाए।
बातचीत में केवल विचारों का ही आदानप्रदान नहीं होता, बल्कि व्यक्तित्व का भी आदान प्रदान होता है। अतः
शिक्षक वर्ग को शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। शिक्षक वास्तव में एक अच्छा अभिनेता होता हैजो
अपने व्यक्तित्व, शैली, बोलचाल और हावभाव से विद्यार्थियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है और उन पर
अपनी छाप छोड़ता है।
(क) शिक्षक होता है
(1) राजनेता (ii) साहित्यकार (ii) अभिनेता (iv) कवि
(ख) बातचीत में किस प्रकार की भाषा का प्रयोग करना चाहिए?
(i) अप्रचलित (ii) प्रचलित (iii) क्लिष्ट (iv) रहस्यमयी
(ग) शिक्षक वर्ग को बोलना चाहिए?
(i) सोच-समझकर (1) ज्यादा (ii) बिना सोचे-समझे (v) तुरंत class+2 hindi
Answers
Answered by
0
Answer:
i dont like this type questions
Answered by
1
Answer:
බොහොම ස්තූතියි මේ පැත්තේ ආවට තුති මල් කැකුළු අඩවියේ නම සඳහන් කිරීමට සිදු වන නිසාත් අපි එතන රැය ගෙවන්න හිතාගත්තා ආයෙ දවසක තනියෙන් ගමනක් යනකොට නවාතැනේ ඔන්න මම අද
Similar questions