Hindi, asked by roshanisaini2007, 4 months ago

पिता एवं पुत्र के बीच आज की कक्षा परीक्षा को लेकर हुई बातचीत को सवांद के रूप लिखेये

Answers

Answered by rajubirajdar1973
1

( पुत्र पाठशाला से अभी-अभी घर आता है तभी उसे देख पिताजी बोलते हैं)

  1. पिता: आ गए रोहन के सा था आज का दिन क्या सिखाया मास्टर जी ने आज बहुत दिनों से मैंने तुम्हारी पाठशाला की जानकारी नहीं ली परीक्षा की तैयारी यह कि नहीं ।
  2. पुत्र: क्या पिताजी अभी तो स्कूल से आया हूं मैं जरा हाथ पैर धोने दीजिए खाना खाने दीजिए बहुत भूख लगी है।
  3. पिता: अरे ठीक है तुम पहले हाथ पैर धो खाना खाओ फिर आ जाना मुझसे बात करने के लिए ठीक है
  4. पिता: तो बताओ कैसी चल रही तुम्हारी पढ़ाई
  5. पुत्र: बहुत अच्छी चल रही है पिताजी मैं स्कूल में सारे सवाल का जवाब देता हूं
  6. पिता: अरे वाह यह तो बहुत अच्छी बात है और परीक्षा आने वाली है तुम्हारी वह कैसे जाएगी तुम्हारी बताओ जरा
  7. पुत्र: आप उसकी कोई चिंता ही मत करो पिताजी ऐसी तैयारी करेगी है मैंने कि मैं पहिला आऊंगा
  8. पिता: ठीक है जाओ पढ़ाई करो

Similar questions