Hindi, asked by devnaguleria32646, 9 months ago

पिताजी को एक पत्र लिखिए जिसमें आठवीं कक्षा पास करने के बाद भावी योजनाका उल्लेख किया गया हो । (अनौपचारिक पत्र)​

Answers

Answered by astikrathod324
2

Answer:

प्रिया पिताजी

आपको मेरा साष्टांग नमस्कार

मैं आपकी प्रिय पुत्री पूजा

पिताजी आठवीं कक्षा मैं ९९% गुण कमाए हैं । इसलिए मैं आपसे निवेदन करना चाहती हूं कि मुझे आगे भी बहुत पढ़ना है मुझे एक बड़ा कलेक्टर ऑफिसर बनना है तो सिर्फ आप मुझे पढ़ाइए इतना ही मुझे आपसे कहना है मैं अब नौवीं कक्षा में भी पास होकर आपको दिखा दूंगी कि मैं कुछ बड़ा करने के काबिल हूं इस तरह हमें बोर्ड में भी अच्छे गुण लाऊंगी।

बस सदा आपका आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखिए।

इसके बाद में यह सब दसवीं कक्षा आठवीं कक्षा सब कुछ हो जाने के बाद में यूपीएससी एमपीएससी की परीक्षा दूंगी और यूपीएससी की परीक्षा में पास हो कर प्रथम के मांग कर संपूर्ण महाराष्ट्र में लाऊंगी और प्रथम क्रमांक लाने के बाद में कलेक्टर बन जाऊंगी और मैं विदर्भ का कलेक्टर बनना चाहूंगी और जो भी शहर में मुझे मिलेगा उसे सबसे इस दुनिया का सबसे बेहतरीन देश बना दूंगी सबसे सुंदर देश में बनाऊंगी और आपका नाम रोशन कर दूंगी मैं इतिहास के पन्नों पर मेरा और आपका नाम छुपाओगी और इससे संपूर्ण संसार संपूर्ण विश्व संपूर्ण भारत के लिए कुछ ना कुछ अच्छा कर कर जाऊंगी सब के बारे में सोचूंगी और सबके लिए कुछ ना कुछ अच्छा कर कर ही में दुनिया से दम तोड़ दूंगी

आपकी प्रिय पुत्री

पूजा राठोड

Similar questions