Hindi, asked by jattandaswag, 1 year ago

पिताजी को पत्र लिखकर सूचित करे कि आप ग्ामावकाश मे क्या करना चाहते हैं
2- चुनाव के दिनो मे आपके शहर की दिवारे नारे लिखने से गंदी हो गई है इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखें

Answers

Answered by mchatterjee
4

पश्चिम विहार
नई दिल्ली

प्रिय पिताजी,

मैं इस वर्ष गर्मी के छुट्टी में कहीं ऐसी जगह पर जाना चाहता हूं। जहां मुझे सूकून मिले और शांति भी। इसलिए पिताजी आप मुझे किसी पहाड़ पर ले चलिए। पहाड़ी में बहुत शांति होती है।

आपका पुत्र


_____________________________

सेवा में,
संपादक महोदय
प्रभात खबर

विषय-- दिवारे गंदी हुई है उधर ध्यान आकर्षित करने के लिए।

महोदय,

पिछले माह हमारे यहां लोटन हुए थे। लोटन के दौरान हमारे इलाके के प्रत्येक घर के दिवारों पर नारा लिखा गया। बाद में मिटाने की बात भी कही गई थी। मगर अभी तक ऐसा नहीं हुआ।

मैं आपके पत्र के माध्यम से उन लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं जो यह दायित्व लिए थे। हमारे इलाके के दिलवालों को मुनिसिपल आफिस दर्शाया साफ अवश्य कर जाना चाहिए। यह देखने में बहुत गंदा लग रहा।

आशा है कि इसपर कार्यवाही होगी।

मोहन

Answered by qureshidaraksha4
0

Explanation:

प्रिय पिताजी

मेरी मेरी गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है मैं कहीं ऐसी जगह जाना चाहती हूं जहां सुकून मिले जैसे कि कोई ठंडी जगह मैं आपसे आशा करती हूं कि हम लोगों को पहाड़ी इलाके में लेकर चले।

आपकी पुत्री

xyz

Similar questions