पिताजी से साइकिल खरीदने के लिए पत्र बताएं
Answers
८४ - बी , गुलशन बाज़ार
नयी दिल्ली
दिनांक - १५/०५/२०१७
पूज्य पिताजी ,
चरण स्पर्श !
आशा है कि आपका स्वास्थ्य ठीक होगा . माता जी और राहुल अच्छे होंगे ! मैं यहाँ पढाई में मग्न हूँ . सब ठीक चल रहा है .
पिता जी ,मुझे दो पुस्तकें ,कुछ कॉपियाँ तथा एक पैंट ख़रीदनी है . इसके लिए १५०० रुपएँ की आवश्यकता है . यह राशि मुझे शीघ्र भिजवाने का प्रबंध करें .पुस्तक के बिना मुझे कठिनाई आ रही है .
शेष शुभ ! माता जी को प्रणाम ! राहुल को स्नेह !
आपका सुपुत्र
राजीव
{PLS MARK IT AS BRAINLIEST]
पिताजी से साइकिल खरीदने के लिए पत्र
Explanation:
बी - 36,
मानक कॉलोनी,
बनारस,
उत्तर प्रदेश,
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम,
आप कैसे हैं? मैं यहाँ कुशल से हूँ | आशा है आप भी कुशल पूर्वक होंगे | मैंने हाल ही में एक साईकिल देखि है जिससे मुझे हॉस्टल से विद्यालय और कोचिंग कक्षा समय पर पहुंचने में मदद मिलेगी | यह मेरा काफ़ी वक़्त बचाएगी जिससे मैं पढाई में और अधिक समय दे पाउँगा |अतः: आपसे निवेदन है की आप मुझे डाक द्वारा पांच हज़ार रुपये भेज दें जिससे मैं यह साईकिल जल्द से जल्द खरीद सकूँ | क्योंकि आप जानते हैं परीक्षायें बहुत नज़दीक हैं और मैं अपना पूरा समय पढाई पर देना चाहता हूँ, इसलिए उम्मीद है आप जल्दी ही मुझे नै साईकिल दिलवा देंगे |
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
रोहण ओसवाल.
Learn more: पत्र-लेखन
brainly.in/question/41867253