'पिता के बाद' कविता के अनुसार बेटियां कैसी होती हैं??
Answers
'पिता के बाद' कविता के अनुसार बेटियां कैसी होती हैं?
➲ ‘पिता के बाद’ कविता के अनुसार बेटियां ऐसी होनी चाहिए जो अपने पिता से मिली विरासत को संभाल सकें। जो जीवन की हर घड़ी में खिलखिलाए। चाहे तेज धूप हो या तेज बारिश हो, यानी जीवन में सुख हो या दुख हो, हर मौसम में खिलखिलाती रहें। जो अपने माता-पिता का ध्यान रखें जो पिता के बाद माँ की माँ बन जाएं और पिता के जाने के बाद अपनी माँ को एक बेटी की तरह संभालें।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
‘जहां पहिया है ’ रिपोर्ताज की साइकिल के माध्यम से क्या बताया गया है
https://brainly.in/question/33011917
............................................................................................................................................
गाँव की महिला की साइकिल की तुलना किससे की गई है
https://brainly.in/question/30568980
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○