Math, asked by monuali, 1 year ago

पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की आयु से 3 गुनी है 6वर्षों पूर्व उसकी आयु। पुत्र की 4 गुनी थी 6 वर्षों के पश्चात उनकी आयु क्या होगी

Answers

Answered by mukheer1977
10

उत्तर :

पिता = 60 साल

पुत्र = 24 साल

पिता की उमर पुत्र की 2.5 गुनी होगी।

Step-by-step explanation :

‍एक ‌बार के लिये पुत्र की आयु x मान लीजिये।

यदि पुत्र की आयु x है तो पिता की आयु 3x होगी

6 साल पहले तथा प्रश्न के हिसाब से,

》3x - 6 = 4(x - 6)

》3x - 6 = 4x - 24

》4x - 3x = -6 + 24

》x = 18

तो पुत्र की वर्तमान उमर 18 साल है ।

[x = 18]

तथा पिता की उमर 54 साल है।

[3x = 3 × 18 = 54]

परंतु सवाल यह उठता है की उनकी उमर 6 साल बाद क्या होगी?

तो,

18 + 6 = 24, होगी पुत्र की उमर ।

तथा,

54 + 6 = 60, होगी पिता की उमर।

जिसका मतलब है की पिता उमर 6 साल बाद पुत्र की 2.5 गुनी होगी। [60 ÷ 24]

उत्तर -

पिता की उमर 6 साल पश्चात = 60 साल

पुत्र की उमर 6 साल बाद = 24 साल

तथा तब पिता की उमर पुत्र की 2.5 गुनी होगी।


monuali: Thank”s
mukheer1977: Is my answer correct?
monuali: Yes
Similar questions