पिता कहानी का साराश आपने शब्द मे लिखिए
Answers
Answer:
स्वातंत्र्योत्तर कहानी में आए बदलावों को समझ सकेंगे।
Answer:
Explanation:
स्वातंत्र्योत्तर कहानी में आए बदलावों को समझ सकेंगे।
साठ के बाद की कहानी में यथार्थ के स्तर पर आए परिवर्तनों की पहचान कर सकेंगे।
पिता कहानी की समकालीन एवं पूर्ववर्ती कहानियों से तुलना कर सकेंगे।
इस कहानी की तत्कालीन ही नहीं बल्कि समकालीन संदर्भ-सापेक्षता की पहचान कर सकेंगे।
पिता-पुत्र अथवा पारिवारिक संबंधों की यथार्थ के नए स्तरों पर पहचान कर सकेंगे।
परंपरागत और आधुनिक होते जाने के बीच उभरे द्वंद्व और इस द्वंद्व में बने एक नए तरह के संबंधों की व्याख्या कर सकेंगे।
आजादी के बाद उभरे नए शिक्षित मध्यवर्ग के उभार और इस शिक्षित मध्यवर्ग को बनाने या तैयार करने वाली पीढ़ी के बीच उपजे द्वंद्वात्मक संबंध को पहचान सकेंगे।
साथ ही जान सकेंगे कि संबंधों में आई इस द्वंद्वात्मकता का कारण क्या है?