Hindi, asked by dhruminbhagchandani, 7 months ago

पिता और पुत्र के बीच दिवाली के उद्देश्य पर एक संवाद लेखन।​

Answers

Answered by bhatiamona
10

पिता और पुत्र के बीच दिवाली के उद्देश्य पर एक संवाद :

पुत्र  : पिता जी इस बार दिवाली हम कहाँ मनाएँगे |

पिता : तुम बताओ पुत्र , तुम दिवाली कहाँ मनाना चाहते हो |

पुत्र  : पिता जी , मैं इस बार दिवाली गाँव में मनाना चाहता हूँ |

पिता : ठीक है इस बार , हम दादा-दादी जी के साथ दिवाली बनाएंगे |

पुत्र  : हांजी पिता जी , मैं कभी भी गाँव की दिवाली नहीं देखी |

पिता : ठीक है ऐसा ही होगा ,  मैं जब छोटा था , जब गाँव में बहुत मजे करते थे |

पुत्र  : मैं बहुत खुश हूँ इस बार हम गाँव में सबके साथ दिवाली बनाएंगे |

पिता : पुत्र तुम्हें पता है कि , गाँव में दिवाली में अच्छे पकवान बनते है |

पुत्र  : सच्च में पिता जी |

पिता : हाँ पुत्र , गाँव में घरों को बहुत अच्छे से सजाया जाता है |

पुत्र  : मैं इंतजार करूंगा , जल्दी से दीवली आ जाए |

Similar questions