Hindi, asked by jyoti4609, 11 months ago

पात्र अथवा चरित्र-संयोजन की दृष्टि से ‘एटम बम’ कहानी पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
14

Answer:

एटम बम’ कहानी में प्रमुख पात्र कोबायाशी है। अन्य पात्रों में डॉ. सुजुकी, नर्स, मरीज आदि की भी संक्षिप्त भूमिका है। कहानी का नायक या प्रधान पात्र कोबायाशी एक मध्यमवर्गीय युवक है। वह कहानी का केन्द्रबिन्दु है जिसके माध्यम से कथानक गति प्राप्त करता है।

दूसरा पात्र डॉक्टर सुजुकी है जो कहानी के उद्देश्य को प्रकट करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नर्स की भूमिका यद्यपि बहुत ही संक्षिप्त है, तथापि कहानी की मूल संवेदना की अभिव्यक्ति में महत्त्वपूर्ण योगदान देती है।

इस प्रकार नागर जी की ‘एटम बम’ कहानी में पात्र योजना बहुत ही संतुलित एवं कथानक की प्रस्तुति में सफल रही है। कहानी में पात्रों की सीमित संख्या है तथा उनका चरित्र एवं व्यक्तित्व कथानक के अनुरूप उभारा गया है। कहानी कला की दृष्टि से यह श्रेष्ठ कही जा सकती है।

Similar questions