Hindi, asked by Sharmarajesh3362, 11 months ago

‘दाँत खट्टे करना’ मुहावरे का अर्थ बताते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए।

Answers

Answered by danieal82
179

Answer:

दांत खट्टे करना

परास्त करना या पराजित करना।

उदाहरण

  • बुराइयां और अच्छाइयों के युद्ध में राम ने रावण के दांत खट्टे किए।
  • सच ही कहा गया है, सही वक्त आने पर सच्चाई होने बुराइयों के दांत खट्टे किए।

Answered by Priatouri
53

पराजित करना या परास्त करना

Explanation:

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ है पराजित करना या परास्त करना।  

वाक्य - पृथ्वीराज चौहान ने तराइन के प्रथम युद्ध में मुहम्मद गौरी के दांत खट्टे कर दिए।

मुहावरे से अभिप्राय ऐसे शब्दों से है जो अपने अर्थ को छोड़कर किसी और विशेष अर्थ को  प्रकट करते है ।

मुहावरे का शाब्दिक अर्थ है अभ्यास करना और यह एक अरबी शब्द है हम रोजमर्रा की जिंदगी में भी मुहावरों का प्रयोग कर लेते हैं।

और अधिक जानें:

अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग  

https://brainly.in/question/6721683  

गंगा गए तो गंगादास जमुना गए तो जमुनादास

https://brainly.in/question/10712927

Similar questions