Hindi, asked by anupaldas9514, 11 months ago

रात्रि के अन्धकार में राजकुमारी ने बुर्ज से नीचे क्या देखा?

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

Answer:

रात्रि के अन्धकार में राजकुमारी ने बुर्ज से नीचे देखा कि एक काली मूर्ति धीरे-धीरे पर्वत की तंग राह से किले की ओर अग्रसर हो रही है। उसने समझा कि पिता का सन्देशवाहक होगा।

परन्तु जब वह गुप्तद्वार की ओर न जाकर सिंह द्वार की ओर जाने लगा तो राजकुमारी ने समझ लिया कि यह अवश्य कोई शत्रु है। उसने एक गठरी भी पीठ पर बाँध रखी थी। उसने गठरी उतार कर नीचे रखी और किले की दीवार पर चढ़ने लगा। गठरी में भी दूसरा शत्रु सैनिक था।

राजकुमारी ने तीर मार कर उसे ढेर कर दिया।

Similar questions