Hindi, asked by Suhanasonu5760, 10 months ago

जैसलमेर की राजकुमारी’ कहानी भारतीय दर्शन को प्रतिबिम्बित करने वाली कथा है।"" पठित कहानी के आधार पर समझाइये।

Answers

Answered by RvChaudharY50
36

Answer:

आचार्य चतुरसेन शास्त्री के अनुसार हम भारतवासी अपने श्रेष्ठ आदर्शों, जीवन-मूल्यों और परम्पराओं का प्रत्येक स्थिति में पालन करते हैं। प्रस्तुत कहानी में जैसलमेर की राजकुमारी रावती भारतीय दर्शन की महत्त्वपूर्ण विशेषता ‘अतिथि देवो भव’ की परम्परा का पालन करती है और अपने किले में बन्दी शत्रुः सैनिकों और सेनानायक मलिक काफूर के लिए यथाशक्ति अन्न का प्रबन्ध करती है।

वह कहती है। कि हम कल से एक मुट्ठी अन्न लेंगे और आप लोगों को दो मुठ्ठी अन्न मिलता रहेगा। इसके अतिरिक्त भारतीय नारियाँ अपने मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए बड़े से बड़ा त्याग और बलिदान करने को तत्पर रहती हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर मातृभूमि की रक्षा के लिए युद्ध भी लड़ती हैं ।

प्रस्तुत कहानी में राजकुमारी के चरित्र एवं आचरण से ये सभी गुण प्रतिबिम्बित होते हैं।

Similar questions