पित्त कहाँ निर्मित होता है? यह भोजन के किस घटक के पाचन में सहायता करता है?
Answers
Answer with Explanation:
पित्त (bile) का उत्पादन यकृत (liver) में होता है। पित्त भोजन में मौजूद वसा (fats) के पाचन में मदद करता है। यकृत मानव शरीर (human body) की सबसे बड़ी ग्रंथि (gland) जो पित्त रस (bile juice) का स्राव करता है। जिसे पित्ताशय (gall bladder) नामक थैली में संग्रहित किया जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पादपों में पोषण ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13168939#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
दीर्घरोम क्या हैं? वह कहाँ पाए जाते हैं एवं उनके कार्य क्या हैं?
https://brainly.in/question/13169731#
कॉलम A में दिए गए कथनों का मिलान कॉलम B में दिए गए कथनों से कीजिए।
कॉलम A कॉलम B
खाद्य घटक पाचन के उत्पाद
कार्बोहाइड्ट्स वसा अम्ल एवं ग्लिसरॉल
प्रोटीन शर्करा
वसा ऐमीनों अम्ल
https://brainly.in/question/13169173#
Explanation:
पित्त का निर्माण यकृत में होता है और इसका संग्रहण पित्ताशय में होता है यहां भोजन में उपस्थित वसा का पाचन करता है