History, asked by rajeshmarkam504, 2 months ago

पिटको की संख्या कितनी है?​

Answers

Answered by gursharanjali
4

Answer:

त्रिपिटा का मतता है सुत्त पिटरू, विनय पिटक तया अभिधम्म पिटको । मुत्तपिटक में पाँच निमांग है- (1) दीपनिकाम, (२) मशिम निकास, (३) संगुक्त निकाय, (v) अंगुत्तर निकाय तथा (२३) युद्धक निकाय ।

Answered by shishir303
0

पिटकों की संख्या तीन (3) हैं, जिनके नाम हैं...

1. विनयपिटक

2. सुत्तपिटक

3. अभिधम्मपिटक

व्याख्या :

पिटकों का संबंध बौद्ध धर्म से है। पिटक संख्या में तीन है, जो कि ‘त्रिपिटक’ के नाम से मशहूर प्रसिद्ध हैं। यह बौद्ध धर्म के प्रमुख ग्रंथ हैं। इन ग्रंथों में भगवान बुद्ध द्वारा बुद्धत्व प्राप्त कर लेने के बाद से लेकर उनके महापरिनिर्वाण दिवस तक दिए गए उपदेशों का संग्रह है।

त्रिपिटक ‘विनय पिटक’, ‘सुत्त पिटक’ और ‘अभिधम्म पिटक’ इन तीन भागों में विभाजित हैं। विनय पिटक में पांच ग्रंथ शामिल हैं। इसमें भगवान बुद्ध के भ्रमण आदि का वर्णन किया गया है। सुत्त पिटक के भी 5 भाग हैं। इनमें भिक्षुओं आदि के आचरण से संबंधित बातों का वर्णन है। अभि धम्म पटक के सात भाग हैं और इस पिटक में चित्त, नैतिक धर्म और निर्वाण आदि का उल्लेख है।

Similar questions