Hindi, asked by seema2411983, 2 months ago

पाठ 2’ ल्हासा की ओर’( क्षितिज )को ध्यान में रखिे हुए अपनी ककसी पर्विीय यात्रा या अन्य

ककसी यात्रा के बारे में लिखें( 150 से 200 शब्दों में)​

Answers

Answered by srivastavaseem
5

Explanation:

हम सभी अपनी गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए किसी न किसी पर्यटन स्थल पर अवश्य जातें हैं। मैं भी अपनी गर्मी आ हफ्ते की छुट्टियां बिताने के लिए पर्वतीय स्थल शिमला गया था ताकि मैं गर्मी के मौसम में भी ठंडक का आनंद ले सकूँ। मैं और मेरा परिवार शाम की बस से शिमला गए और पहाड़ो में बना रास्ता हमें डरा रहा था। हमने रास्ते में घर का बना खाना खाया, गाने गाए और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। हम रात के 9 बजे शिमला पहुंचे जहां हमने थोड़ा सा विश्राम कर माल रोड घूमा जिसकी शोभा रात के समय में दौगुनी हो जाती है।

Similar questions