Hindi, asked by ayushmanbanerjee88, 4 months ago

पाठ-बोध
1.
मौखिक प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) सामान्य-सा पत्ता भी किस कार्य में लगा हुआ है?
(ख) सूर्य संसार में क्या बिखेरता है?
(ग) व्यक्ति किसका अन्न खाकर अपना जीवन-यापन करता है?
(घ) कवि ने स्वार्थ-विवश किसे कहा है?
(ङ) अपने हित के लिए किसने मनुष्य पर भरोसा किया है?
162​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

मौखिक निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए- 1. हीरे के प्रेमी उसे किस रूप में पसंद करते हैं? 2. लेखक ने संसार में किस प्रकार के सुख को दुर्लभ माना ...

Aug 10, 2018 — प्रश्न-अभ्यास. (पाठ्यपुस्तक से). (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए. प्रश्न 1. ... हम मीठी वाणी बोलकर अपने शरीर को भी शीतलता पहुँचाते हैं। ... संसार में सुखी वही व्यक्ति है, जिसने घट-घट और कण-कण में बसने वाले ईश्वर से प्रीति कर ली है, उसके तत्व ... रात में सोकर हीरे जैसे अनमोल जीवन साखी 5 को व्यर्थ गॅवाकर भौतिक सुखों की चकाचौंध में खोया हुआ है।

प्रश्न-अभ्यास(क) निम्नलिखित .

May 6, 2019 — प्रश्न-अभ्यास (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 1. मीठी वाणी बोलने से औरों को सुख और अपने तन को ... अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने क्या उपाय सुझाया है?

Explanation:

निबंध-लेखन – निबंध गद्य की वह विधा है जिसमें निबंधकार किसी भी विषय को अपने ... निबंध दो शब्दों नि + बंध से मिलकर बना है जिसका अर्थ है भली प्रकार कसा या बँधा हुआ। ... ऐसी स्थिति में काम में उसका मन नहीं लगता है और न व्यक्ति को कार्य में वांछित सफलता ... निम्नलिखित काव्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए – ... कि जब वृक्ष पर एक भी पत्ता नहीं होता

निम्नलिखित में से कौन सा कथन

(ii) शुद्ध पदार्थ यौगिक या मिश्रण हो सकते हैं (ii) शुद्ध पदार्थ की रचना समान होती है (iv) शुद्ध पदार्थों को निकेल के अलावा अन्य.

1 2 ००००००१ फीसदी आबादी के पास सकल

38 ०० बजे, १३ अगस्त २०१०, मलेशिया प्रश्न : आप ११ साल बाद मलेशिया आये हैं। ... अर्जुन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६९५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये ... 538 0 सा‍मान्‍य तौर पर संदेह और अविश्‍वास बना हुआ है। ... राज्य, शासन, आदेश द्वारा किसी भी व्यक्ति को इन नियमों में सभी या किसी भी नियम के उस पर ... क्या मेरी नई कार में टर्बोजेट ठीक तरह से कार्य करेगा?

पेड़ के पत्तों पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ता है, तब पत्ते सूर्य ऊर्जा के सहारे 'अंगारक' वायु से अंगार नि:शेष ... उत्तर: बीज ही वृक्ष की संतान है। प्रश्नः 4. “गाछ-बिरछ को जिस भी तरह रखो, जड़ नीचे की ओर और तना ऊपर की ओर उठेगा। ... कहीं भी थोड़ा-सा प्रमाद हुआ तो मनुष्य का नामलेवा कोई नहीं रह जाएगा। ... सामान्य परिचयात्मक प्रश्नों के अलावा मुझसे कई प्रश्न पूछे गए।

ऋतु वर्णन- पतझड़, सावन, बसंत, बहार

Aug 10, 2019 — इस समय सूर्यदेव कर्क से धनु राशियों के बीच भ्रमण करते हैं, जिसे सूर्य का दक्षिणायन काल भी कहते हैं। सामान्यतः इस काल में शुभ कार्यों को वर्जित बताया गया है। चूंकि ...

Similar questions