पाठ बचपन में लेखिका को हर शनिवार को ……….. पीना पड़ता था
Answers
Answer:
पाठ बचपन में हर शनिवार को लेखिका को ऑलिव ऑयल या कैस्टर ऑयल पीना पड़ता था।
Explanation:
मुझे आशा है कि यह उपयोगी है ...
पाठ बचपन में लेखिका को हर शनिवार को ……….. पीना पड़ता था :
पाठ बचपन में लेखिका को हर शनिवार को _ऑलिव ऑयल या कैस्टर ऑयल _ पीना पड़ता था।
व्याख्या :
‘बचपन’ पाठ कृष्णा सोबती द्वारा लिखा गया एक संस्मरण है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के दिनों का जिक्र किया है। उनकी आयु 6 से 8 वर्ष के आसपास रही होगी। वे बताती हैं कि बचपन में वह कैसे रंग-बिरंगे फ्रॉक पहनती थी और सिर पर रंग-बिरंगे रिबन लगाने का प्रचलन उन दिनों था। उन्हें अपने मोजे खुद ही धोने पड़ते थे। क्योंकि उनके घर से सख्त हिदायत थी कि मोजे को नौकरी नौकरानी को धोने को नहीं दिया जाए। इसलिए वे रविवार को मोजे धोती और जूतों पर पालिश करतीं थीं। उन्हें हर शनिवार को ऑलिव ऑयल पीना पड़ता था जो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था, लेकिन वह किसी तरह अपने बेमन से ऑलिव आयल या कैस्टर ऑयल पी ही लेती थीं। ये उनके घर का नियम था।