Hindi, asked by manyagya0880, 4 months ago

पाठ "कामचोर" में जिन बच्चों को काम शौपे पर गए थे उन बातों को संवाद शैली में लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
0

कामचोर’ पाठ में जिन बच्चों को काम सौंपे गये थे, उन बातों को संवाद शैली में वर्णन...

अब्बा : बच्चों मैं तुमसे घर के कुछ काम करवाना चाहता है, इससे तुम्हे फायदा होगा।

बच्चे : हम सब काम करने को तैयार हैं, आप काम बताएं ।

अब्बा : बच्चों बहुत से काम ऐसे हैं, जो तुम कर सकती हो। मिसाल के लिए यह दरी कितनी मैली हो रही है, वह देखो आंगन में कितना कूड़ा पड़ा है। पेड़ों में पानी भी देना है।

बच्चे : ठीक है, हम काम यह काम करेंगे।

अब्बा : बच्चों तुमसे यह काम मुफ्त में नहीं करवाए जाएंगे। इसके बदले में पैसे यानी वेतन मिलेगा।

बच्चे : वाह! फिर तो बहुत अच्छी बात है।

अब्बा : बच्चों तुम्हें हर काम के बदले में पैसे मिलेंगे। यदि तुम फर्श पर बिछी दरी को साफ कर दोगे तो तुम्हें पैसे मिलेंगे। यदि तुमने बाग-बगीचा में पानी दे दिया तो तुम्हें पैसे मिलेंगे। यदि तुमने आंगन में झाड़ू लगा दी, तो तुम्हें पैसे मिलेंगे।

बच्चे : वाह यह तो बहुत अच्छी बात है, हम तो अब सारा काम खुशी-खुशी करेंगे।

अब्बा : हाँ, अब तुम सब शुरू हो जाओ।

(सारे बच्चे तुरंत साफ-सफाई के काम में लग गए)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

अब्बा मियाँ ने बच्चों को किन कामों को करने के बदले में तनख्वाह देने की बात कही?

https://brainly.in/question/13730346

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions