Hindi, asked by purohitkumar5340, 11 months ago

पाठ में आए ऐसे प्रसंगों का वर्णन कीजिए जो आपके दिल को छू गए हों?

Answers

Answered by bhatiamona
286

Answer:

माता का अंचल  पाठ के प्रसंग

यह पाठ माता से बच्चे का रिश्ता ममता पर आधारित है | यह सही है कि इस कहानी में बच्चों का अपने पिता के साथ अधिक जुड़ाव दिखाया गया है। लेकिन बच्चे अपने पिता और माता को अलग-अलग नजरिये से देखते हैं।  

इस पाठ के लगभग सभी प्रसंग दिल को छूने वाले हैं।

  • भोलानाथ द्वारा बाबूजी के कंधे की सवारी करना |
  • उसकी मइया द्वारा उसे तोता मैना के कौर बनाकर खिलाना |  
  • बाबूजी के साथ कुश्ती, साँप के डर से भागकर उसका अपनी माँ के आँचल में छुप जाना; ये सब कुछ विशेष प्रसंग हैं।
Answered by shreya31032006
68

Answer:

पाठ में ऐसे कई प्रसंग आए हैं जिन्होंने मेरे दिल को छू लिया-

√ बच्चों द्वारा बाबूजी के साथ कुश्ती लड़ना एवं उनकी मुझे उखाड़ना तथा बाबूजी का झूठ मुठ रो कर दिखाना ।

√ मां द्वारा जबरदस्ती पकड़कर सिर में सरसों का तेल मलना तथा साथियों की आने पर ना भूल कर उनके साथ खेल तमाशा में लग जाना ।

√ बूढ़े वर द्वारा बच्चों को ढेरों से मारा जाना ।

कनस्तर पीते हुए बरात का जुलूस निकालना चूहे दानी की पालकी बनाना तथा अमोले की को घिसकर शहनाई बनाना ।

√ चूहे के बिल में बच्चों के द्वारा पानी डाले जाने पर सांप का निकलना तथा बच्चों का घबराकर भागना |

Similar questions